बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल इन दिनों फिर से इंडस्ट्री में छाए हुए हैं। बॉलीवुड एक के बाद एक धमाकेदार फिल्में दे रहे हैं। बॉबी देओल ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन उन्होंने कई ऐसी फिल्में छोड़ी भी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं।
इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट में शाहिद कपूर और करीना कपूर खान लीड रोल में थे। फिल्म में दोनों की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहिद से पहले ये रोल बॉबी देओल को ऑफर हुआ था पर उन्होंने इसे करने से मना कर दिया।
फिल्म करण अर्जुन में शाहरुख खान,सलमान खान, काजोल जैसे सितारे थे। ये फिल्म सुपरहिट हुई थी। इस मूवी के लिए मेकर्स की पहली पसंद सनी देओल और बॉबी देओल थे, लेकिन उस वक्त बॉबी की डेब्यू फिल्म बरसात रिलीज नहीं हुई थी। उन्हें उनके करियर के लिए उस वक्त करण अर्जुन रिस्क लगी तो उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी।
रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दीपिका पादुकोण और कुणाल रॉय कपूर स्टारर फिल्म ये जवानी है दीवानी फिल्म भी बॉबी देओल को ऑफर हुई थी। बता दें कि कुणाल का रोल बॉबी को ऑफर हुआ था, लेकिन यमला पगला दीवाना 2 की वजह से उन्होंने मना कर दिया।
सोनू सूद और ईशा कोप्पिकर की फिल्म एक विवाह ऐसा भी के लिए मेकर्स ने पहले बॉबी देओल को अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने इसका ऑफर ठुकरा दिया था।
मणिरत्नम अपनी फिल्म युवा बॉबी को कास्ट करना चाहते थे। बल्कि रोल भी खास तौर पर उनके लिए ही लिखा गया था, लेकिन बॉबी उस वक्त तीन हीरो की फिल्म में काम करना नहीं चाहते थे।
बॉबी देओल को इस मल्टीस्टारर फिल्म 36 चाइना टाउन का भी ऑफर हुई थी। एक्टर ने इस फिल्म का ऑफर भी ठुकराया दिया था।
इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे भी बॉबी की रिजेक्टेड मूवीज की लिस्ट में शामिल है। उनके मना करने के बाद ये रोल रणदीप हुड्डा को ऑफर हुई।
बॉबी देओल को एक और मल्टी स्टारर फिल्म का ऑफर मिला था, जिसका नाम है मिशन इस्तांबुल, लेकिन उन्होंने करने से मना कर दिया।