माधुरी दीक्षित के इन आइकॉनिक आउटफिट्स ने सेट किया ट्रेंड, आज भी पॉपुलर है पर्पल साड़ी
- बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि डांस नंबर्स के इन आउटफिट्स से भी ट्रेंड सेट किया। माधुरी जैसी पर्पल साड़ी पहनने के लिए महिलाओं की लंबी लाइन लगती थी। ऑरेंज साड़ी लुक को भी पसंद किया गया।

माधुरी दीक्षित हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेसेज में से एक हैं। अपने डेब्यू के बाद से एक्ट्रेस अलग किरदारों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रही हैं। खासकर उनके डांस के गानों से तो नई और पुराणी पीढ़ियों को अपना दीवाना बना लिया हो। फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की निशा हो या ‘तेज़ाब’ की मोहिनी, माधुरी के इन किरदारों के साथ डांस सॉन्ग के आउटफिट भी जैसे अमर हो गए। माधुरी ने अपनी इन फिल्मों में जो आउटफिट पहने थे वो आज भी ट्रेंड का हिस्सा है।
हम आपके हैं कौन-पर्पल साड़ी
1994 जब फिल्म हम आपके हैं कौन आई थी तो फिल्म के साथ गाने 'दीदी तेरा देवर दीवाना' गाने से माधुरी का ये लुक और पर्पल साड़ी भी खूब वायरल हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस समय साड़ी बेचने वालों ने माधुरी दीक्षित के नाम से पर्पल साड़ी को बेचकर करोड़ों कमाए।
तेजाब-ड्रेस
अनिल कपूर के साथ फिल्म तेजाब में माधुरी ने मोहिनी का किरदार निभाया था। इस फिल्म के गाने ‘एक दो तीन’ ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था। गाने में माधुरी ने मल्टी कलर स्कर्ट और ऑफ शोल्डर टॉप पहना था। इसके साथ ही उनका साइड में बंधे बालों वाला हेयरस्टाइल खूब मशहूर हुआ।
बेटा-ऑरेंज साड़ी
माधुरी ने अनिल कपूर के साथ फिल्म बेटा में एक आइकॉनिक गाने धक धक करने लगा पर शानदार डांस परफॉरमेंस दी थी। इस फिल्म डांस के लिए माधुरी ने ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी थी जो खूब पसंद की गई। आज भी ये गाना और ये साड़ी ट्रेंड का हिस्सा है।
आजा नचले
माधुरी दीक्षित की कमबैक फिल्म आजा नचले बेशक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो, लेकिन उनकी परफॉरमेंस को पसंद किया गया था।
इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग में माधुरी ने काले रंग के लहंगा-चोली पर नीले रंग के डिजाइन वाला आउटफिट कैरी किया था। बाद में ये फुल चोली स्टाइल ट्रेंड बन गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।