Jhanak Spoiler: अर्शी के घर छोड़ने से पहले ड्रामा, मिमी बिपाशा को देगी जवाब
- स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब शो में अर्शी का एक फैसला बोस परिवार को हिलाकर रख देगा। शो में अभी कई ट्विस्ट आने बाकी है।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि कैसे अनिरुद्ध और अर्शी ने अलग होने का फैसला ले लिया है। दोनों का अलग होना अनिरुद्ध के माता-पिता के लिए हैरान करने वाला है। दोनों के तलाक में अभी समय है, लेकिन अर्शी ने पहले ही घर छोड़ने का फैसला कर लिया है। अर्शी के घर से जाने से पहले अनिरुद्ध की बहन मिमी, बिपाशा और अर्शी में बड़ी बहस देखने को मिलेगी। मिमी पूरी ईमानदारी से अपने भाई का साथ देगी।
अर्शी के घर छोड़ने से पहले होगा ड्रामा
अर्शी गुस्से में अपने कमरे से नीचे आती है और बैग उठाकर जाने लगती है। जब बिपाशा, अनिरुद्ध के माता-पिता उससे सवाल करते हैं तो वो अनिरुद्ध को गलत बताते हुए घर छोड़ने की बात करती है। मिमी उससे कहती है कि वो सारा दोष उसके भाई को नहीं दे सकती है। साथ ही, वो घरवालों के सामने कहेगी कि अर्शी सिद्धार्थ के साथ रहने जा रही है।
बिपाशा को जवाब देगी मिमी
जब बिपाशा मिमी को अर्शी से सवाल करने के लिए रोकेगी तो मिमी उसे भी मुंहतोड़ जवाब देगी। शो के नए प्रोमो में देखने को मिला है स्टार प्लस का पूरा परिवार लोहड़ी के जश्न के लिए साथ आएगा। वहीं, जल्द ही सीरियल में झनक और अनिरुद्ध की शादी देखने को मिलेगी।
झनक और अनिरुद्ध की जल्द होगी शादी
छोटॉन चाहता है कि झनक उसके साथ बोस हाउस में वापस चले, लेकिन झनक कहती है कि अनिरुद्ध के माता-पिता उसे पसंद नहीं करते हैं। इस वजह से वो घर से दूर रहने का फैसला लेती है। देखना दिलचस्प होगा कि अनिरुद्ध के माता-पिता का तब क्या हाल होगा जब उन्हें पता लगेगा कि झनक और अनिरुद्ध ने साथ रहने और शादी करने का फैसला लिया है।