Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan weather rainfall with thunderstorm lightning and gusty winds from 17th april
पहले लू का टार्चर, फिर आंधी और बारिश; इस हफ्ते राजस्थान के मौसम में बड़ा उलटफेर
Rajasthan Mausam: राजस्थान में इस हफ्ते मौसम में भारी फेरबदल देखने को मिलेगी। राजस्थान में इस हफ्ते की शुरुआत में लू चलने की स्थितियां रहेंगी। इसके बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखा जाएगा।
Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSun, 13 April 2025 02:59 PM

राजस्थान में इस हफ्ते मौसम में भारी फेरबदल देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने इस हफ्ते लू चलने के साथ ही गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में 14 से 16 अप्रैल तक लू चलने की स्थितियां रहेंगी। इसके बाद 17-18 अप्रैल को मौसम में बड़ा बदलाव देखा जाएगा। इन दोनों ही तारीखों पर राजस्थान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा जाएगा। इन दोनों ही तारीखों पर गरज चमक और आंधी के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ने का अनुमान है।
खबर अपडेट हो रही है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।