सलमान के बॉडीगार्ड शेरा को आया गुस्सा, पैप्स पर लगे चिल्लाने, लोग बोले- अप्रेजल का टाइम है
- सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। शेरा इस वीडियो में पैप्स पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो पर फैंस ने फनी कमेंट्स किए हैं।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान जितने फेमस हैं, उतने ही फेमस हैं उनके बॉडीगार्ड शेरा। शेरा सलमान के साथ किसी साय की तरह रहते हैं। अब सोशल मीडिया पर सलमान खान के बॉडीगार्ड का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में शेरा पैप्स पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं। शेरा का जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- अप्रेजल का वक्त है ना।
वायरल हो रहा सलमान के बॉडीगार्ड का वीडियो
शेरा का ये वीडियो Viral Bhayani के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में सलमान खान किसी बिल्डिंग से बाहर आते नजर आ रहे हैं। सलमान खान से आगे शेरा चल रहे हैं। वो पैप्स पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं। वो पैप्स को तस्वीरें और वीडियो लेने से रोक रहे हैं। वीडियो में चिल्लाते दिख रहे हैं- "कोई नहीं चाहिए, ये सब लोग इधर आओ, सब लोग इधर आओ।" वीडियो में एक जगह शेरा पैप्स की तरह तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं ओए, बस कर ओए।
वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार कमेंट्स
शेरा के इस वीडियो पर फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- अप्रेजल का टाइम है ये। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- सलमान खान के आगे कोई बोल सकता है क्या? ये सलमान खान। एक तीसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा- सिकंदर की वजह से लगता है अभी से शेरा की सैलरी कम हो गई है।
बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही सिकंदर
बता दें, सलमान खान की फिल्म सिकंदर हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि, सलमान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा पाने में कामयाब नहीं हो पाई है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।