IGL विवाद के बाद अब इस चीज पर फोकस कर रहे हैं रणवीर, बोले- ये मेरे मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा है
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद अब रणवीर इलाहाबादिया अपने मेंटल हेल्थ पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुद ये बात बताई है।

यूट्यूबर रणवीर इलाबादिया का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। उन्होंने ये पोस्ट सोमवार की रात इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी। उन्होंने इस पोस्ट में बताया था कि इंडियाज गॉट लेटेंट कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अब वह किस चीज पर फोकस कर रहे हैं। उनके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में वह डेडलिफ्ट करते दिखाई दे रहे हैं।
पहला पोस्ट शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, “अब मैं स्ट्रॉन्ग बनने पर फोकर कर रहा हूं।” दूसरे पोस्ट में रणवीर अपनी फ्लेक्सिबिलिटी दिखाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए रणवीर ने लिखा, “फ्लेक्सिबिलिटी पर भी फोकस कर रहा हूं। 10-16 साल की उम्र में मैं जूडो की ट्रेनिंग लेता था। ट्रेनिंग बंद हुई और फ्लेक्सिबिलिटी से फोकस हट गया। लेकिन अब शरीर फ्लेक्सिबल होने लगा है। ये मेरे मेंटल हेल्थ और स्पिरिचुअल जर्नी दोनों में मदद करता है।”
रणवीर ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कॉन्ट्रोवर्सी के बाद लिखा था, “मैंने अपनी गलती के कारण अपने टीम के सदस्यों और उनके परिवार वालों को निराश किया है। लोग यह नहीं समझते हैं कि कितने लोगों की नौकरी दांव पर लगी हुई है। मैंने अपना करियर खत्म कर लिया और इसलिए 300 से ज्यादा लोगों का करियर भी खत्म हो गया। मैंने ह्यूमन नेचर के बारे में बहुत कुछ सीखा है। लोगों को गिरते देखना भीड़ को अच्छा लगता है। लेकिन, हम आगे बढ़ते रहेंगे। मैं अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ हूं, लेकिन मुझे उठना पड़ेगा क्योंकि कई लोगों की आजीविका मेरे काम पर निर्भर करती है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।