बस अड्डे बैग चुराकर डेबिट कार्ड से निकाले रुपये
17 अप्रैल को कौशांबी बस अड्डे पर एक यात्री का बैग चोरी हो गया। बैग में ₹20,000 और गहने समेत एक लाख रुपये का सामान था। चोर ने डेबिट कार्ड से ₹18,000 निकाल लिए। यात्री ने 20 अप्रैल को पुलिस में शिकायत...

ट्रांस हिंडन। लिंक रोड थानाक्षेत्र में कौशांबी बस अड्डे पर यात्री का बैग चोरी हो गया। इसमें नकदी व गहने समेत एक लाख रुपये का सामान और डेबिट कार्ड रखा था, जिससे चोर ने 18 हजार रुपये और निकाल लिए। 17 अप्रैल की घटना में सोमवार को रिपोर्ट दर्ज हुई है। गुरुग्राम सेक्टर 52 में रहने वाले राजन शर्मा 17 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे रोडवेज बस से कौशांबी बस अड्डे पहुंचे थे। उन्हें यहां से अपने पैतृक निवास बलरामपुर के लिए जाना था। दूसरी बस के इंतजार के दौरान उनका ट्रॉली बैग चोरी हो गया। इसमें 20 हजार रुपये और गहने व मोबाइल समेत एक लाख रुपये का सामान और डेबिट कार्ड भी रखा था। पुलिस को शिकायत दिए बिना ही उस दिन वह गांव चले गए। इसी बीच खाते से 20 हजार रुपये डेबिट कार्ड के जरिये निकाल लिए। 20 अप्रैल को गांव से लौटकर उन्होंने शिकायत दी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोर की पहचान के प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।