Anupama Fame Rupali Ganguly Movies Few of them has High IMDb Rating ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने 9 फिल्मों में किया काम, इन 3 को IMDb पर मिली है धांसू IMDb रेटिंग
Hindi Newsफोटोमनोरंजन‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने 9 फिल्मों में किया काम, इन 3 को IMDb पर मिली है धांसू IMDb रेटिंग

‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने 9 फिल्मों में किया काम, इन 3 को IMDb पर मिली है धांसू IMDb रेटिंग

  • अनुपमा सीरियल में लीड रोल प्ले करने वाली रुपाली गांगुली कई सालों से फैंस का टीवी पर दिल जीत रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। तो चलिए जानते हैं रुपाली गांगुली की फिल्मों और उनकी IMDb रेटिंग के बारे में।

Puneet ParasharTue, 22 April 2025 05:09 PM
1/10

अनुपमा फेम रुपाली गांगुली की 9 फिल्में

'अनुपमा' में लीड रोल प्ले करने वाली रुपाली गांगुली को आज करोड़ों लोग उनके इस सीरियल की वजह से जानते हैं। इससे पहले वह सुपरहिट टीवी शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में भी काम कर चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रुपाली गांगुली ने कई कमाल की फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें से कुछ की तो IMDb रेटिंग भी काफी हाई है।

2/10

साहेब

साल 1985 में आई अनिल कपूर की फिल्म 'साहेब' में रुपाली गांगुली ने काम किया था। हालांकि इस फिल्म के लिए उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया, लेकिन इस मूवी की IMDb रेटिंग 7.3 रही थी।

3/10

मेरा यार मेरा दुश्मन

रुपाली गांगुली ने मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'मेरा यार मेरा दुश्मन' में भी काम किया था। फिल्म की IMDb रेटिंग काफी एवरेज (4.5) रही, लेकिन टीवी पर यह फिल्म खूब चली।

4/10

बलिदान

रुपाली गांगुली ने इसके बाद बंगाली सिनेमा का रुख किया और फिल्म 'बलिदान' में काम किया। फिल्म में रुपाली ने अहम किरदार निभाया था।

5/10

अंगारा

हिंदी सिनेमा में साल 1996 में आई फिल्म 'अंगारा' में रुपाली गांगुली को पहली बार क्रेडिट मिला। उन्होंने इस फिल्म में गुलाबी नाम का किरदार निभाया था। फिल्म की IMDb रेटिंग 4.8 रही थी।

6/10

दो आंखें बारह हाथ

रुपाली गांगुली ने टीवी के साथ-साथ सिनेमा जगत में भी काफी काम किया है। साल 1997 में वह गोविंदा की फिल्म 'दो आंखें बारह हाथ' में काम करती नजर आई थीं। (IMDb: 4.3)

7/10

प्रेमान्ते इंते

अनुपमा फेम एक्ट्रेस ने इसके बाद फिर एक बार तेलुगू सिनेमा में कदम बढ़ाए और 'प्रेमान्ते इंते' नाम की फिल्म की। साल 2006 में आई इस फिल्म में भी रुपाली का अहम किरदार था।

8/10

दशावतार

साल 2008 में रुपाली गांगुली की 2 फिल्में आई थीं। फिल्म 'दशावतार' में उन्होंने अप्सरा का किरदार निभाया था। फिल्म को IMDb पर 7.3 रेटिंग मिली थी और कमल हासन की यह फिल्म हिट रही थी।

9/10

एती

इसी साल रुपाली गांगुली ने 'एती' नाम की एक फिल्म भी की थी। इस बंगाली फिल्म को खास फेम नहीं मिला लेकिन इसमें रुपाली को श्रेया के किरदार के लिए सराहा गया।

10/10

सतरंगे पचरंगे

रुपाली गांगुली की आखिरी फिल्म साल 2011 में आई 'सतरंगे पचरंगे' थी। बच्चों के इर्द-गिर्द बुनी गई इस फिल्म को IMDb पर 5.6 रेटिंग मिली थी।