राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस
खटीमा,संवाददता। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में मंगलवार को इको क्लब फॉर मिशन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों द्वारा इस वर्ष की

खटीमा। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में मंगलवार को इको क्लब फॉर मिशन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। बच्चों ने इस वर्ष की थीम हमारी शक्ति, हमारा गृह पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आधुनिक विकास के लिए प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन से बचने एवं उसका संरक्षण करना आदि विषयों को उठाया। विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडे द्वारा बच्चों को प्रकृति के संरक्षण के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होने की आवश्यकता बताई। योगेंद्र सिंह द्वारा बच्चों व शिक्षकों जन्मदिन पर एक पौधा लगाने व उसके संरक्षण का आह्वान किया। इको क्लब फॉर्मेशन के प्रभारी अनिल कुमार राठौर द्वारा बच्चों के साथ विश्व पृथ्वी दिवस पर जागरूकता के लिए जन जागरूकता स्लोगन तैयार किये व जागरूकता नारे लगाए । पूजा भट्ट द्वारा बच्चों द्वारा तैयार किए गए पौधे को प्राचार्य को भेंट किया गया। यहां डॉ. एके सिंह, योगेंद्र सिंह, अनिल कुमार राठौर, पूजा भट्ट, महेश भट्ट, दीपिका पिंकी, अदिति, कमल जोशी, ललित, रत्नाकर पाण्डेय आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।