मुख्यमंत्री धामी आज काशीपुर में
काशीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को काशीपुर पहुंचेंगे। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार सीएम धामी दोपहर 1.05 बजे नवनिर्मित एआरटीओ कार

मुख्यमंत्री धामी आज काशीपुर में काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को काशीपुर के दौरे पर होंगे। जानकारी के मुताबिक वह दोपहर 1.05 बजे नवनिर्मित एआरटीओ कार्यालय के पास बनाए गए अस्थायी हैलीपैड पर उतरेंगे। सीएम नवनिर्मित एआरटीओ कार्यालय के भवन व ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वह हरिद्वार व ऋषिकेश में नवनिर्मित ऑटोमेटेड टेस्ट ट्रैक का भी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। साथ ही सीएम सीएसआर के माध्यम से काशीपुर के वॉर्डों के लिए वाटर कूलर व निशुल्क एंबुलेंस का फ्लैग ऑफ करेंगे। 2.05 बजे वह कार से साई पब्लिक स्कूल और 3.00 बजे रॉयल एन्क्लेव कलश मंडप भी जाएंगे। 4.00 बजे वह स्टेडियम हैलीपैड से दून को लौटेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।