हम पर्यावरण का संरक्षण कर ही जीवन बचा सकते हैं: निदेशक
फोटो संख्या एक: पृथ्वी दिवस पर बीएनटी संत मैरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल बच्चे जिला मुख्यालय स्थित बीएनटी संत मैरी स्कूल में मंगलवार को विश

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित बीएनटी संतमेरी स्कूल में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण जागरुकता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हम पर्यावरण का संरक्षण कर ही जीवन बचा सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के दौरान मदर टेरेसा हाउस की अध्यक्षता में हुई। प्रार्थना सभा में नौवीं कक्षा का छात्र मोहम्मद समीर आलम के कहा कि पृथ्वी दिवस पहली बार सन 1970 में एक छोटे से पर्यावरण आंदोलन के रूप में शुरू हुआ था। बाद में यह वैश्विक स्वरूप ले लिया। लाखों लोगों को पृथ्वी की प्राकृतिक सुंदरता और संसाधनों की रक्षा के लिए कदम उठाने के लिए प्रेरित किए गए। विश्व पर्यावरण दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारे ग्रह को अभी भी बचाना है।
विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार तिवारी ने कहा कि हमें ग्रहों की रक्षा सावधानी पूर्वक करने की आवश्यकता है, ताकि आने वाला कल हमसे दूर न हो। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे पृथ्वी हर व्यक्ति की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराती है न कि हर व्यक्ति के लालच को पूरा करने के लिए। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय सीसीए इंचार्ज रूपम दुबे, शुभ्रा पांडेय, अमित कुमार, तलत यासमीन, रुकमणी द्विवेदी, निधि ठाकुर सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।