स्कूल में बच्चों ने मनाया पृथ्वी दिवस
पाकुड़ के डीएवी पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया। छात्रों ने पोस्टर मेकिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता और नाट्य कला का प्रदर्शन कर धरती को हरा-भरा रखने का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती...
पाकुड़। डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विद्यालय के प्रार्थना सभा में बच्चों द्वारा पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न वर्ग के छात्रों द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं नाट्य कला का प्रदर्शन कर संदेश दिया कि हमें किस प्रकार अपने पृथ्वी को हरा भरा रखना है। बच्चों ने अपने प्रस्तुति में धरती बचाओ, जीवन बचाओ नारे के साथ इस पृथ्वी को हरा भरा रखने का संकल्प लिया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति में बच्चों ने पेड़, सूर्य एवं बादल का रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने बताया कि पृथ्वी दिवस हर वर्ष 22 अप्रैल को मनाया जाता है चूंकि इस दिन स्कूल की छुट्टी नहीं होती है और यह शैक्षणिक संस्थानों के लिए छात्रों को मजेदार, सार्थक, पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियों में शामिल होने का बेहतरीन अवसर प्रस्तुत करता है। उन्होंने आगे बताया कि यह गतिविधियां न केवल सीखने को बढ़ावा देती है बल्कि छात्रों को जिम्मेदार, पर्यावरण के प्रति जागरूक नागरिक बनने के लिए भी प्रोत्साहित करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।