illegal mazar tomb built in middle of road demolished Rudrapur bulldozer action national highway widening not possible रुद्रपुर में बीच सड़क पर बनी अवैध मजार पर जोरदार बुलडोजर ऐक्शन, नहीं हो पा रहा था नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़illegal mazar tomb built in middle of road demolished Rudrapur bulldozer action national highway widening not possible

रुद्रपुर में बीच सड़क पर बनी अवैध मजार पर जोरदार बुलडोजर ऐक्शन, नहीं हो पा रहा था नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण

  • रुद्रपुर सहित पूरे जिले की पुलिस बल तैनात रहा। यूएस नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि ध्वस्तीकरण अभियान मंगलवार सुबह 4 बजे शुरू हुआ और डेढ़ घंटे में खत्म हो गया था।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 22 April 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
रुद्रपुर में बीच सड़क पर बनी अवैध मजार पर जोरदार बुलडोजर ऐक्शन, नहीं हो पा रहा था नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण

उत्तराखंड में धामी सरकार का अवैध मजारों के खिलाफ आज फिर सख्त बुलडोजर ऐक्शन हुआ है। प्रशासन की ओर से नोटिस देने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस-प्रशासन ने अवैध मजार का धवस्तीकरण कर दिया।

ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन्दिरा चौक पर अतिक्रमण कर बनाई मजार को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई मंगलवार सुबह की गई, जब अधिकांश लोग नींद में थे।

प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। यह मजार राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के दायरे में आ रही थी और इसे अवैध घोषित करते हुए हटाने के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके थे।

कार्रवाई के दौरान रुद्रपुर सहित पूरे जिले की पुलिस बल तैनात रहा। यूएस नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि ध्वस्तीकरण अभियान मंगलवार सुबह 4 बजे शुरू हुआ और डेढ़ घंटे में खत्म हो गया था।

विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस फोर्स और पीएस के जवानों को तैनात किया गया था। एसएसपी मिश्रा ने बताया कि धवस्तीकरण की कार्रवाई पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही।

नेशनल हाईवे ट्रैफिक भी किया डायवर्ट

अवैध मजार पर बुलडोजर ऐक्शन से पहले शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नेशनल हाईवे का रूट अस्थायी रूप से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। करीब दो घंटे चली कार्रवाई के बाद सुबह लगभग 6 बजे हाईवे पर पुनः सामान्य यातायात शुरू कर दिया गया।

भारी पुलिस फोर्स तैनात

रुद्रपुर पुलिस प्रशासन की ओर से हाईवे पर बने अवैध मदरसों के धवस्तीकरण के समय भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। हालांकि, मंगलवार सुबह धवस्तीकरण के समय विरोध-प्रदर्शन नहीं हुआ लेकिन पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा था। प्रशासन की ओरे से अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाया गया था।

फरवरी में जारी किया था नोटिस

रुद्रपुर में रामपुर-काठगोदाम राजमार्ग पर इंदिरा चौक के पास सैयद मासूम शाह मियां की दशकों पुरानी मजार बनी हुई है। ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए एनएचएआई चौक को चौड़ा करना चाहता था, लेकिन मजार बाधा बन रही थी। प्रशासन ने ढांचे को हटाने के लिए फरवरी में नोटिस दिया था, लेकिन मजार की समिति ने नोटिस के अनुसार कार्रवाई नहीं की।

मजार पर बुलडोजर ऐक्शन पर आया रिएक्शन

विधायक शिव अरोड़ा का कहना था कि धामी सरकार ने उत्तराखंड में अवैध मजारों के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया है। अब तक करीब 600 मजारों को ध्वस्त किया जा चुका है। सैयद मासूम शाह की मजार एक अवैध ढांचा था।

उत्तराखंड मदरसा बोर्ड और उत्तराखंड हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मौलाना जाहिद रजा रिजवी का कहना है कि यह मजार कम से कम 100 साल पुरानी थी और रुद्रपुर ही नहीं बल्कि आस-पास के इलाकों से भी लोग दुआ मांगने के लिए वहां आते थे। हर साल यहां उर्स भी होता था। यहां सैय्यद मासूम शाह मियां और उनके शिष्य सैय्यद शहजाद मियां की दो मजारें थीं, जिन्हें तोड़ दिया गया है।

उत्तराखंड अवैध मदरसों पर भी ऐक्शन जारी

धामी सरकार का अवैध मदरसों के खिलाफ भी सख्त ऐक्शन जारी है। देहरादून, विकासनगर, रुद्रपुर, हरिद्वार, आदि शहरों में अवैध तौर से संचालित हो रहे मदरसों के जरूरी कागजातों की जांच के बाद अवैधन मिलने पर उन्हें सील किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।