छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से किया मंत्रमुग्ध
चमोली जिले के पोखरी महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ कर्णप्रयाग महाविद्यालय के प्राचार्य और गैरसैंण...

चमोली जिल के पोखरी महाविद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कर्णप्रयाग महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वीएस. खाली और गैरसैंण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केएन बरमोला ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर तक्षण भाषा, मेहंदी, रंगोली, समूह/एकल नृत्य, गीत एवं लघु फिल्म जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। मुख्य अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में सहायक हैं। हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल को याद करते हुए उन्होंने युवाओं को साहित्य से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संरक्षक संजीव जुयाल, संयोजक डॉ. नंदकिशोर चमोला, दलवीर नेगी, शशि चौहान, कृति गिल, राजेश भट्ट, साजिया सिद्दीकी सहित समस्त प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।