Food Vlogger Chatori Rajani Shared Video of her and husband living after son death चटोरी रजनी ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- खाने में तो कुछ खास नहीं बनता है अब हमारे यहां, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडFood Vlogger Chatori Rajani Shared Video of her and husband living after son death

चटोरी रजनी ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- खाने में तो कुछ खास नहीं बनता है अब हमारे यहां

  • फूड ब्लॉगर चटोरी रजनी ने बताया कि उनके बेटे तरण जैन के निधन के बाद से उनकी जिंदगी बदल गई है। उन्होंने अब भी उनकी नजरें उनके बेटे को ढूंढती रहती हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
चटोरी रजनी ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- खाने में तो कुछ खास नहीं बनता है अब हमारे यहां

चटोरी रजनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने इस वीडियो में बताया कि अभी भी उनकी और उनके पति की नजरें उनके बेटे को ढूंढती रहती हैं। इस हादसे की वजह से उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। वह आज भी अपने बेटे का रूम साफ करती हैं और उसके कमरे में जाकर बैठती हैं।

चटोरी रजनी बोलीं, “जिंदगी कभी इतनी बदल जाएगी ये कभी सोचा ही न था। हंसते-खलते, लड़ते-झगड़ते, खूब मस्ती में रहते थे हम और अब उसी हंसी को ढूंढने में असफल हो रहे हैं हम। ढूंढते रहते हैं उसी को कि कहीं न कहीं दिख जाए, लेकिन दिखता सिर्फ तस्वीरों में है। किसी दिन जैन साहब ठीक रहते हैं। किसी दिन मैं ठीक रहती हूं। इस हादसे ने हमें सीखा दिया है कि हमें एक-दूसरे के हाथ को पकड़कर रखना है। कल क्या हो? किसी को नहीं पता। अगले पल क्या हो? किसी को नहीं पता।”

चटोरी रजनी ने आगे कहा, “तो हमारी कोशिश है कि जितना हो सके हम एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करें। एक-दूसरे का सहारा बनें ताकि कल अगर कुछ हो तो मन में ये बात न रह जाए कि ये बात नहीं की वो बात नहीं की। हम मिलकर काम करते हैं। मैं आज भी तरण का रूम वैसे ही साफ करती हूं। वैसे ही साफ करती हूं। खाने में तो कुछ खास नहीं बनता है अब हमारे यहां।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।