Anupama 22 April: राघव पर फूटेगा अनुपमा का गुस्सा, कोठारी परिवार की सिट्टी-पिट्टी गुम
- Anupama 22 April 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का 22 अप्रैल 2025 का एपिसोड ख्याति और पराग की पार्टी और राघव का सच सबके सामने आने के बारे में रहेगा। जानिए बुधवार के एपिसोड का फुल रिटेन अपडेट।

Anupama 22 April 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का मंगलवार का एपिसोड शुरू होगा पार्टी में पराग की एंट्री के साथ। पराग कोठारी अपनी पत्नी ख्याति से माफी मांगेगा और कहेगा कि अनुपमा ने उसे समझाया और उसे बात समझ में आ गई। ताली एक हाथ से नहीं बजती, गलती उससे भी हुई है। पराग कहेगा कि ख्याति ने सच नहीं बताया क्योंकि उसने कभी उसे सच कहने की हिम्मत ही नहीं दी। ग्रांड लेवल पर पराग और ख्याति की एनिवर्सरी सेलिब्रेट की जाएगी और इसी दौरान अनुपमा को वह पर्ची मिलेगी जो उसे राघव ने अपनी सच्चाई लिखकर दी थी।
अनुपमा को यूं पता चलेगा राघव का सच
लेकिन क्योंकि अनुपमा के पास उसका चश्मा नहीं होगा, और पर्ची भी पानी से धुल गई होगी, इसलिए वह साफ तौर पर पढ़ नहीं सकेगी। अनुपमा फोन करके राघव से ही पूछने की कोशिश करेगी कि बात क्या है। लेकिन राघव कुछ कहे उससे पहले ही पुलिस का कॉल आ जाएगा और वहां से उसे पता चलेगा कि राही पर हमला करने वाला राघव ही था। अनुपमा गुस्से में तमतमाई 'अनु की रसोई' पहुंचेगी और राघव के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ देगी। राघव अपनी बात बताने की कोशिश करेगा लेकिन कोई उसकी एक नहीं सुनेगा।
पुलिस आने से पहले भाग जाएगा राघव
उलटा अनुपमा पुलिस बुला देगी और जब राघव को लगेगा कि गिरफ्तारी के बाद उसका केस और बाकी सारी चीजें बिगड़ जाएंगी तो वह वहां से भाग जाने का फैसला करेगा। उधर कोठारी मेंशन में सबको पता चलेगा कि अनु ने जिस जेल से छूटे शख्स को अपने यहां रखा हुआ था, वो और कोई नहीं राघव था तो वसुंधरा कोठारी से लेकर पराग और अनिल तक के पांव तले जमीन खिसक जाएगी। सभी आपस में अलग-अलग पहलुओं पर बात करने लगेंगे लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलेगा क्योंकि राघव तो अनु की रसोई से भाग चुका होगा।
अनुपमा को होगा इस बात का अफसोस
राघव के भाग जाने के बाद किंजल और बापूजी समझाने की कोशिश करेंगे कि शायद वो कुछ कहना चाह रहा था, लेकिन गु्स्से में पागल अनुपमा कहेगी कि उसे अब कुछ नहीं सुनना है। वह कहेगी कि मैंने पूरे परिवार और मोहल्ले वालों के खिलाफ जाकर जिसका सपोर्ट किया उसने ही मेरी बेटी की जान लेने की कोशिश की। सबके जाने के बाद भी अनुपमा अनु की रसोई में बैठी रहेगी और जाकर वो बक्सा चेक करने की कोशिश करेगी जिसमें राघव का सामान रखा था। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल में आगे क्या होगा? शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुडे रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।