bollywood iconic mothers who impressed the audience by their emotional scene dialogues बॉलीवुड की इन आइकॉनिक मां ने अपने किरदारों से ऑडियंस को किया इम्प्रेस
Hindi Newsफोटोमनोरंजनबॉलीवुड की इन आइकॉनिक मां ने अपने किरदारों से ऑडियंस को किया इम्प्रेस

बॉलीवुड की इन आइकॉनिक मां ने अपने किरदारों से ऑडियंस को किया इम्प्रेस

  • हिंदी फिल्मों में माओं का अहम रोल रहा है। इन मां ने लीड एक्टर को फिल्म का हीरो बनाने में मदद की। गुजरे जमाने से लेकर अभी तक की मॉडर्न मदर्स ने अपने इमोशनल डायलॉग और सीन से ऑडियंस को इम्प्रेस कर दिया। मिलिए बॉलीवुड की इन आइकॉनिक मदर्स से।

Usha ShrivasTue, 22 April 2025 11:21 AM
1/8

बॉलीवुड की पॉपुलर माएं

‘मेरे पास मां है’, से लेकर ‘मेरे करण अर्जुन आएंगे’ जैसे शानदार डायलॉग देने वाली ये फिल्मीं माएं ऑडियंस को हमेशा याद रहेंगी। इन मां के किरदारों के बिना हिंदी फिल्में अधूरी लगती।

2/8

निरूपा रॉय

मुकद्दर का सिकंदर, अमर अकबर अंथनी, दीवार जैसी आइकॉनिक फिल्मों में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निरूपा रॉय ने जिस शिद्दत के साथ मां के किरदार निभाए वैसा कोई दूसरी एक्ट्रेस नहीं कर सकती। ‘मेरे पास मां हैं’ जैसे आइकॉनिक डायलॉग फिल्म दीवार में इन्हीं पर फिल्माया गया था।

3/8

राखी गुलजार

'मेरे करण अर्जुन आएंगे' जैसे यादगार डायलॉग देने वाली राखी गुलजार ने फिल्मों में एक ऐसी मां का किरदार निभाया जिससे पूरी फिल्म की कहानी जुड़ी है। फिल्म करण अर्जुन में राखी का किरदार मजबूत था। फिल्म राम लखन और शोल्जर जैसी फिल्मों में मां के बदले की कहानी दिखाई गई थी।

4/8

फरीदा जलाल

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल की मां, लोफर में अनिल कपूर की मां, फिल्म अजय में सनी देओल की मां, जुदाई में काजोल की मां का किरदार निभाकर एक्ट्रेस बॉलीवुड की नई मां बनकर सामने आई। फरीदा को फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में सपोर्टिंग रोल के लिए फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था।

5/8

रीमा लागू

हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, वास्तव जैसी फिल्मों में यादगार मां के किरदार निभाने वाली रीमा लागू को ऑडियंस से खूब प्यार मिला था। फिल्मों में वो सलमान खान, शाहरुख, संजय दत्त जैसे एक्टर्स की मां बनीं दिखी थीं। जबकि इनकी उम्र में ज्यादा फर्क नहीं है।

6/8

किरन खेर

देवदास में ऐश्वर्या की कोठेवाली मां, दोस्ताना में अभिषेक बच्चन की मां और सिंह इज किंग में कैटरीना कैफ की मॉडर्न मां का किरदार निभाने वाली किरन खेर ने पुरानी मां को रिप्लेस कर मॉडर्न मदर से पहचान कराई।

7/8

सीमा पाहवा

बरेली की बर्फी समेत कई फिल्मों में आज के एक्टर्स की मां के किरदार निभा रही सीमा पाहवा एक मजाकिया और मॉडर्न सोच रखने वाली मां के किरदारों में नजर आई हैं।

8/8

नीना गुप्ता

फिल्म बधाई हो में आयुष्मान खुराना की ऐसी मां का किरदार निभाने वाली महिला के किरदार में थीं जो मिडिल ऐज में मां बन जाती है। उनके उनके इस किरदार को दुनियाभर में सराहा गया था।