बनारस के 94,965 विद्यार्थियों के भाग्य का फैसला आज
Varanasi News - यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 के नतीजे शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे घोषित होंगे। बनारस में कुल 94,965 छात्रों ने परीक्षा दी। छात्र वेबसाइट पर अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 के नतीजे शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे घोषित हो जाएंगे। बनारस के कुल 94,965 छात्र-छात्राओं ने इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है। शुक्रवार को इनकी मेहनत का परिणाम सामने होगा। यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर नतीजे घोषित किए जाएंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हुई थी। कुल 125 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा कराई गई। बनारस में नौ मार्च तक परीक्षा चली। हाईस्कूल में 45,572 और इंटरमीडिएट में 49,393 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे। डीआईओएस अवध किशोर सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी वेबसाइट पर अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं। यहीं से मार्कशीट भी अपलोड हो जाएगी। अंकपत्रों की हार्डकॉपी विद्यालय से छात्रों को वितरित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।