Ranchi Anti-Encroachment Drive at HEC Residential Complex एचईसी परिसर से हटाया गया अतिक्रमण, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Anti-Encroachment Drive at HEC Residential Complex

एचईसी परिसर से हटाया गया अतिक्रमण

रांची में एचईसी आवासीय परिसर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन के सहयोग से अस्थाई दुकानों को ध्वस्त किया गया। विरोध के बावजूद सुरक्षा बलों के हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 24 April 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
एचईसी परिसर से हटाया गया अतिक्रमण

रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी आवासीय परिसर में गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। जिला प्रशासन के सहयोग से अभियान चलाया गया। इस दौरान सेक्टर दो के पेट्रोल पंप के आसपास के इलाके में बनी अस्थाई दुकानों को ध्वस्त किया गया। अभियान के दौरान कुछ देर के लिए लोगों ने विरोध किया, लेकिन सुरक्षा बलों के समझाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई। इस इलाके में लंबे समय से सड़क किनारे दुकानें लगाई जा रही थीं। साइड फाइव में बाइपास रोड के पास भी बने अस्थाई आवासों को तोड़ा गया। पूर्व में भी यहां से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन दोबारा निर्माण किया गया था। एचईसी प्रबंधन ने अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर अपने निर्माण हटाने को कहा है। निर्माण नहीं हटाए जाने पर उसे ध्वस्त करने की बात नोटिस में कही गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।