ब्रिक्स ला स्कूल्स की पहल सार्थक: वीसी
Prayagraj News - डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. उषा टंडन ने ब्रिक्स ला स्कूल्स कंसोर्टियम के उद्घाटन व्याख्यान में जलवायु परिवर्तन शमन पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने ब्रिक्स देशों...

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. उषा टंडन ने ब्रिक्स ला स्कूल्स कंसोर्टियम के उद्घाटन व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त किए। ‘ब्रिक्स: जलवायु परिवर्तन शमन के प्रति प्रतिबद्धताओं का मानचित्रण विषय पर उन्होंने वैश्विक जलवायु लक्ष्यों के साथ ब्रिक्स देशों की विकास प्राथमिकताओं के सामरिक समायोजन की आवश्यकता पर जोर दिया। यह वर्चुअल कार्यक्रम ब्रिक्स समूह के सदस्य देशों-ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र और इथियोपिया के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स ला स्कूल्स कंसोर्टियम की यह पहल अत्यंत सार्थक है। यह मंच न केवल विचारों के आदान-प्रदान को बल देगा, बल्कि वैश्विक चुनौतियों पर नवाचार और सहयोग के नए द्वार भी खोलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।