Shakti Dubey Tops UPSC Civil Services Exam 2024 Receives Congratulatory Visits मंत्री नंदी समेत नेताओं ने टॉपर शक्ति दुबे को दी बधाई, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsShakti Dubey Tops UPSC Civil Services Exam 2024 Receives Congratulatory Visits

मंत्री नंदी समेत नेताओं ने टॉपर शक्ति दुबे को दी बधाई

Prayagraj News - संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में टॉप करने वाली शक्ति दुबे के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता ने उन्हें सम्मानित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 24 April 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
मंत्री नंदी समेत नेताओं ने टॉपर शक्ति दुबे को दी बधाई

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में पूरे देश में टॉप करने वाली शक्ति दुबे के घर गुरुवार को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी एवं पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने मामा भांजा तालाब नैनी स्थित घर पहुंचकर शक्ति दुबे, उनकी मां प्रेमा देवी एवं पिता देवेंद्र दुबे को सम्मानित किया। मंत्री नन्दी ने कहा कि एक सामान्य परिवार की बिटिया ने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर यह साबित कर दिया कि अगर ठान लिया तो कुछ भी असम्भव नहीं है। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शक्ति दुबे, उनके माता-पिता एवं परिजनों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी। संजय गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए आज शक्ति दुबे जैसी होनहार बेटी आदर्श है। वहीं, समाज में बेटियों को बोझ समझने वालों के लिए भी एक संदेश है कि बेटियां न कभी किसी से कम थीं और न होंगी। इस दौरान डॉ. शैलेश पांडेय, विशाल अग्रवाल, रजत दुबे, दिलीप केसरवानी, संजय कुमार, विजय पटेल, सुजीत कुशवाहा, अनुज कुशवाहा, प्रशांत शुक्ला आदि उपस्थित रहे। भाजपा नेता विजय द्विवेदी ने भी शक्ति दुबे के आवास पर पहुंचकर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इनके अलावा भी कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों ने घर पहुंचकर टॉपर शक्ति का अभिनंदन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।