Marwari Conference Honors Martyrs of Pahalgam with Tribute Meeting in Ranchi मारवाड़ी सम्मेलन ने पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMarwari Conference Honors Martyrs of Pahalgam with Tribute Meeting in Ranchi

मारवाड़ी सम्मेलन ने पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

रांची में जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने अग्रसेन भवन में शोकसभा आयोजित की, जिसमें पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सदस्यों ने आतंकवादी घटना की भर्त्सना की और केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 24 April 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
मारवाड़ी सम्मेलन ने पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

रांची। जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने गुरुवार को अग्रसेन भवन में शोकसभा कर पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस बीच दो मिनट का मौन भी रखा। सदस्यों ने इस आतंकी घटना की भर्त्सना की। केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कदम उठाने की भी मांग की। शोकसभा में ललित पोद्दार, प्रमोद अग्रवाल, कमल केडिया, प्रमोद अग्रवाल, विनोद जैन, सज्जन पाड़िया, मनोज चौधरी, पवन पोद्दार, संजय सर्राफ मौजूद थे। वहीं, मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री विनोद जैन ने कहा कि 26 अप्रैल की शाम छह बजे अपर बाजार से अलबर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।