virat kohli preity zinta cute moment viral fans guess he is showing akaay vamika photos प्रीति जिंटा को वामिका-अकाय की फोटो दिखा रहे हैं विराट कोहली? वायरल क्लिप पर फैन्स फिदा, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडvirat kohli preity zinta cute moment viral fans guess he is showing akaay vamika photos

प्रीति जिंटा को वामिका-अकाय की फोटो दिखा रहे हैं विराट कोहली? वायरल क्लिप पर फैन्स फिदा

  • आरसीबी औ पीबीकेएस मैच के बाद प्रीति जिंटा और विराट कोहली के कुछ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हैं। लोगों को लग रहा है कि विराट अपने बच्चों के फोटोज प्रीति को दिखा रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
प्रीति जिंटा को वामिका-अकाय की फोटो दिखा रहे हैं विराट कोहली? वायरल क्लिप पर फैन्स फिदा

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने ऑफिशियली अपने बच्चों की तस्वीरें फैन्स को नहीं दिखाई हैं। लोग अक्सर वामिका और अकाय की झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं। अब विराट कोहली और प्रीति जिंटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें प्रीति हाथ में फोन लिए हैं और विराट उन्हें कुछ बता रहे हैं। कई फैन्स को लग रहा है कि विराट अपने बच्चों की तस्वीर या वीडियो क्लिप प्रीति को दिखा रहे हैं।

लोगों को पसंद आया क्यूट मोमेंट

वायरल क्लिप्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मैच के बाद का है। इसमें प्रीति विराट को बधाई देती दिखती हैं। इसके बाद प्रीति बड़े प्यार से फोन देख रही होती हैं। विराट कुछ बोलते हैं तो प्रीति जोर से हंसने लगती हैं। लोग विराट और प्रीति के बीच इस बातचीत को क्यूट मोमेंट बता रहे हैं। वहीं कई लोग गेस करने की कोशिश कर रहे हैं कि प्रीति और विराट फोन में क्या देख रहे हैं। कुछ लोगों को लग रहा है कि फोन विराट का है और वह इसमें प्रीति को अपने बच्चों की तस्वीर दिखा रहे हैं। वहीं कुछ को लग रहा है कि फोन प्रीति का है जिसमें मैच से जुड़ा कुछ देखकर दोनों हंस रहे हैं।

लोगों ने किए कमेंट्स

एक ने कमेंट किया है, ऐसा क्यों लग रहा है कि विराट प्रीति को अकाय की तस्वीर दिखा रहे हैं। एक ने लिखा है, पक्का बच्चों की फोटो दिखा रहे हैं। एक कमेंट है, जैसे प्रीति हंस रही हैं लग रहा है कि बच्चों की फोटो है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।