Anupama Spoiler Alert in Hindi Raghav to Hostage Anu Reveals Whole Truth in Weird Style Anupama Spoiler: अनुपमा को बंधक बना लेगा राघव, बचने के लिए बनाएगा अनोखा प्लान, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Raghav to Hostage Anu Reveals Whole Truth in Weird Style

Anupama Spoiler: अनुपमा को बंधक बना लेगा राघव, बचने के लिए बनाएगा अनोखा प्लान

  • Anupama Spoiler Alert: अनुपमा को बंधक बना लेगा राघव, पराग से बदला लेने के लिए बनाएगा अनोखा प्लान। लेकिन अपनी मां से नाराज हो जाएगी बेटी राही।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: अनुपमा को बंधक बना लेगा राघव, बचने के लिए बनाएगा अनोखा प्लान

Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अनुपमा को जब यह सच पता चलेगा कि उसकी बेटी राही पर हमला करने वाला और कोई नहीं राघव था, तो वह अपना आपा खो बैठेगी। अनुपमा जाकर राघव को जोरदार तमाचा मारेगी और उसे सबके सामने जलील करेगी। वह राघव को खूब लताडे़गी कि उसकी बेटी को पगफेरे से पहले हॉस्पिटल पहुंचाने वाला उसके सामने ही रह रहा था और कभी कुछ नहीं बोला। अनुपमा कहेगी कि उसकी मति मारी गई थी कि सबके समझाने पर भी नहीं समझी और राघव को शरण दी।

अनुपमा को किचन में बंधक बना लेगा राघव

राघव अपनी बात रखने की कोशिश करेगा लेकिन गुस्से में पागल अनुपमा उसकी एक नहीं सुनेगी। लेकिन राघव जानता है कि सिर्फ अनुपमा ही है जो उसकी बात समझ सकती है और इस लड़ाई में उसका साथ दे सकती है। लिहाजा वह अपनी बात मनवाने के लिए एक बड़ा अनोखा प्लान सोचेगा। राघव अनु की रसोई में जाकर अनुपमा को बंधक बनाने का फैसला करेगा। वह रात में अंधेरे में अनुपमा को पकड़ लेगा और बेहोश करके उसी की किचन में बंधक बना लेगा। वह अनुपमा के हाथ पांव और मुंह बांधकर उसे बिठा देगा।

बांधकर अनु को अपनी बात समझाएगा राघव

होश में आने पर वह अनुपमा को बताएगा कि माफ कीजिएगा अनुपमा जी, आपको अपनी बात समझाने का मेरे पास और कोई तरीका नहीं था। वह अनुपमा को पूरी बात बताएगा कि कैसे वह राही को मारने नहीं गया था, लेकिन गलतफहमी में उस पर हमला कर दिया। राघव अनुपमा को यह भी समझाएगा कि कैसे पराग और वसुंधरा कोठारी ने मिलकर उसे फंसाया और उनकी वजह से उसे बेकसूर होते हुए भी जेल की हवा खानी पड़ी। लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या अनुपमा राघव की बात समझकर उसका साथ देगी या उसके खिलाफ ही रहेगी।

अनुपमा को अतीत याद दिलाएगी बेटी राही

प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि अनुपमा और राही के बीच फिर पुराने वाले हालात बनते नजर आएंगे। राही अपनी मां पर बहुत गुस्सा होगी कि वह हमेशा की तरह फिर एक बार अपनी बेटी का नहीं बल्कि किसी बाहर वाले का साथ दे रही है। राही पुरानी बातें याद दिलाएगी कि पापा के वक्त पर भी आपने हमेशा यही किया, कहीं ऐसा ना हो कि आप किसी बाहर वाले की वजह से अपनी बेटी को खो दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।