एक राष्ट्र, एक चुनाव से मजबूत होगी लोकतंत्र की नींव
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में भारतीय जनता पार्टी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि चिरंजीवी चौरसिया ने चुनावी सुधारों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत मगहर स्थित एकलव्य एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट के सभागार में भारतीय जनता पार्टी ने एनजीओ समागम में एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समागम का उद्देश्य भारत में एक साथ चुनाव कराए जाने की संभावनाओं, चुनौतियों और प्रभावों पर व्यापक विमर्श करते हुए जन जागरण करना रहा।
समागम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चिरंजीवी चौरसिया रहे। जिन्होंने विषय की वर्तमान प्रासंगिकता और दूरगामी प्रभावों पर विचार साझा किए। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीतू सिंह और संयोजक का दायित्व गौरव निषाद ने निभाया। मुख्य अतिथि ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए चुनावी सुधारों की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव से लोकतंत्र की नींव मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों से शासन की निरंतरता पर प्रभाव पड़ता है और यह आर्थिक दृष्टि से भी चुनौतीपूर्ण होता है।
उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से न केवल चुनावी खर्च में भारी कटौती होगी बल्कि चुनावी हिंसा में भी कमी आएगी। साथ ही बार-बार लागू होने वाली आचार संहिता के कारण शासन व्यवस्था में जो बाधाएं आती हैं, वे भी दूर की जा सकेंगी। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।