जियो हॉटस्टार पर जल्द ही कुछ बेहतरीन सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। इन अपकमिंग सीरीज में साइंस फिक्शन से लेकर साइकोलॉजिकल थ्रिलर शामिल हैं।
HBO की ओरिजनल सीरीद द लास्ट ऑफ अस का सीजन 2 14 अप्रैल को हॉटस्टार पर रिलीज हो रहा है।
साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज द स्टोलन गर्ल 16 अप्रैल को हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।
क्राइम थ्रिलिंग सीरीज लॉ एंड ऑर्डर ऑर्गनाइज्ड क्राइम का सीजन 5 18 अप्रैल को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की लाइफ पर बनी डॉक्यूमेंट्री द वे आई सी इट 18 अप्रैल को हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
भारत के कोने-कोने से महिलाओं के स्टार्टअप की कहानी लेकर आ रहा हर स्टार्टअप शो 19 अप्रैल को स्ट्रीम होगा।
कॉमेडी डॉक्यूसीरीज द रिहर्सल का सीजन 2 21 अप्रैल को रिलीज हो रहा है।
नेट जियो की डॉक्यूमेंट्री 21 अप्रैल को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
एक्शन फैंटसी ड्रामा सीरीद स्टार वॉर्स एन्डोर का सीजन 2 23 अप्रैल को रिलीज होगा।
क्राइम थ्रिलर फिल्म काजिलियनेयर 25 अप्रैल से हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।