पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शांति मार्च निकाला
Ayodhya News - पूरा बाजार। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में स्थानीय लोगों ने बच्चूपहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शांति मार्च निकाला

पूरा बाजार। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में स्थानीय लोगों ने बच्चू लाल इंटर कॉलेज पूरा बाजार के पास से शांति मार्च निकाला। जिसमें लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव के अगुवाई में शांति मार्च का नेतृत्व प्रधानाचार्य अविचल सिंह, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष रामप्रीति वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ,भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर सिंह मुन्ना, भाजपा महिला मोर्चा की महानगर मंत्री स्वाति सिंह, महिला मोर्चा की ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ने किया। शांति मार्च में मौजूद लोगों के चेहरे पर पहलगाम में हुई पर्यटकों की हत्या का आक्रोश झलक रहा था। समापन पर लोगों को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवादियों के इस कायराना हरकत से पूरा देश स्तब्ध है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार इस घटना का मुंहतोड़ जवाब देगी जिसे पूरा विश्व देखेगा। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि इस परिस्थिति में पूरा विश्व आपके साथ है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवादियों की कमर तोड़ दी जाए तथा उनका साथ देने वालों को भी सबक सिखाया जाए। शांति मार्च में भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरु प्रसाद सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष वरुण चौधरी, शारदा यादव, संतोष कुमार सिंह, अजय सिंह, प्रदीप सिंह, कालिका सिंह, गब्बर सिंह, ओम प्रकाश यादव, कालिका सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष नंदकुमार सिंह, रंजीत निषाद, राजेश पाठक, सुरेश तिवारी, सियाराम वर्मा सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने भाग लिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।