खाना बनाते समय लगी आग से छह घर जले
Lakhimpur-khiri News - ओयल के मोहल्ला जगीतया में खाना बनाते समय छप्पर में आग लग गई। आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया और पांच अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग और पुलिस ने मिलकर आग पर काबू पाया। सभी आग...

ओयल। कस्बे के मोहल्ला जगीतया में गुरुवार दोपहर खाना बनाते समय अचानक छप्पर में आग लग गई। जब-तक परिजन कुछ समझ पाते आग में विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने पांच अन्य घरों को भी अपना निशाना बना लिया। जिससे वहां रखी गृहस्थी जल कर खाक हो गई। मोहल्ला जगीतया निवासी पवन पुत्र रमेश के परिजन दोपहर करीब 11 बजे चूल्हे पर खाना बना रहे थे। खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी छप्पर पर पड़ी। हवा के चलते छप्पर काफी तेज जलने लगा। परिजनों ने पास ही बह रहे जल निकासी नाले के पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जब तक परिजन आग बुझाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया व पास में रामलखन, खिलावन पुत्रगण बाबू राम, अंकित पुत्र महेश , विष्णु पुत्र केशव, मंगू पुत्र प्रताप के घरों को भी अपनी लपेट में ले लिया। आग का विकराल रूप देख आस पास के लोगों ने डायल 112 व ओयल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ओयल पुलिस व नगर पंचायत की टीम पानी का टैंकर लेकर मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने लगी। लगभग एक घण्टे बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। सभी ने मिल कर आग पर काबू पाया। तबतक आग से छह घरों में रखा लाखों का कीमती सामान छप्पर समेत जल कर खाक हो चुका था। सूचना पर पहुंचे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने सभी आग पीड़ितों को पांच-पांच हजार की सहायता राशि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।