Uttar Pradesh Launches E-DAR App for Instant Reporting of Road Accidents ई-डार पर दर्ज नहीं होती एक्सीडेंट की रिपोर्ट, आयुक्त खफा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUttar Pradesh Launches E-DAR App for Instant Reporting of Road Accidents

ई-डार पर दर्ज नहीं होती एक्सीडेंट की रिपोर्ट, आयुक्त खफा

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में सड़क हादसों की त्वरित रिपोर्टिंग के लिए ई-डार/आईरैड एप विकसित किया गया है। पुलिस को हादसे की जानकारी इस एप पर दर्ज करनी होती है। परिवहन आयुक्त ने आंकड़ों में भिन्नता पर नाराजगी जताई है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 25 April 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
ई-डार पर दर्ज नहीं होती एक्सीडेंट की रिपोर्ट, आयुक्त खफा

लखीमपुर। सड़क हादसों की तुरंत रिपोर्टिंग के लिए शासन ने ई-डार/आईरैड एप तैयार किया है। हादसा होने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस को पूरा विवरण इस एप पर दर्ज करना होता है। एप पर दर्ज हादसों की रिपोर्ट का विवरण भी दर्ज किया जाता है। निदेशालय से आए आंकड़े और ईडार पर दर्ज आंकड़ों में भिन्नता मिलने पर आयुक्त परिवहन ने नाराजगी जताई। एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि परिवहन आयुक्त ने पत्र भेजा है। इसमें निदेशालय से प्राप्त आंकड़े और ई-डार (ई-डिटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट) पर दर्ज आंकड़ों में भिन्नता मिली है। खीरी जिले में 77 मामलों की भिन्नता है। उन्होंने बताया कि परिवहन आयुक्त ने सभी जिलों के आंकड़ों को दर्ज करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक यातायात को पत्र लिखा है। सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्ट भी समय पर दर्ज नहीं की जाती है। यूपी के बीस से अधिक जिले ऐसे हैं जिनमें आंकड़ों में भिन्नता है। इसमें सुधार का निर्देश दिया गया है। हादसा होने के मौके पर जो भी पुलिस अधीक्षक निरीक्षण को जाएगा उसको तुरंत ऐप पर दुर्घटना का विवरण फीड करने का निर्देश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।