दुनिया भर में शराब के ढेरों ब्रांड हैं और लोग अपनी पसंद या बजट के मुताबिक इन्हें चुनते हैं। शराब जहां शौकीनों के लिए उनकी पसंदीदा ड्रिंक है तो वहीं उद्योगपतियों के लिए मोटा पैसा कमाने का जरिया। शराब इतना मुनाफे का सौदा है कि शाहरुख खान के लेकर संजय दत्त तक इस बिजनेस में हैं। लेकिन क्या आप उन एक्टर्स के नाम जानते हैं जो इस धंधे में हैं? कुछ की तो अपनी खुद की लिकर ब्रांड भी मार्केट में उपलब्ध है।
डीयावोल (D’YAVOL) एक ग्लोबल लग्जरी शराब ब्रांड है जिसमें शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान हिस्सेदार (को-ओनर) हैं। इस ब्रांड की तीन शराबें बाजार में उपलब्ध हैं। सिंगल इस्टेट वोडका, डीयावोल वोर्टेक्स और डीयावोल इन्सेप्शन। इनमें से आपने कौन सी ट्राय की हुई है?
संजय दत्त भी एक मशहूर शराब कंपनी में हिस्सेदार (Co-Owner) हैं। हम बात कर रहे हैं इंटरनेशनल ब्रांड 'ग्लेनवॉक' की। इस ब्रांड की व्हिस्की और स्कॉच के कई ऐसे भी दीवाने हैं, जिन्हें बस यही एक ब्रांड पसंद है। ग्लेवॉक की बाजार में कुछ बेस्ट स्कॉच मॉल्ट, ग्रेन्स, ग्लेनवॉक व्हिस्की और प्रीमियम मिक्स अवेलिबल हैं।
साउथ के सुपरस्टार एक्टर राणा दग्गुबाती भी इस बिजनेस में हैं। बाहुबली फेम एक्टर राणा दग्गुबाती 'लोका-लोका' ब्रांड के को-क्रिएटर हैं। यह शराब कंपनी खासतौर पर टकीला बेचती है जिसकी लड़कियां दीवानी हैं। यह ब्रांड भारत के अलावा मैक्सिको में बिजनेस करता है।
राणा दग्गुबाती के साथ साउथ के म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर भी इस शराब कंपनी के को-क्रिएटर हैं। लोका-लोका की टकीला 100% डिस्टिल्ड होती है और बाजार में 6 साल से राज कर रही है।
संजय दत्त के शराब बिजनेस में उतरने के बाद बॉलीवुड के सीनियर एक्टर डैनी डेन्जोंगपा ने भी इसमें कदम रखने का फैसला किया था। यकसम ब्रियूरीज नाम की उनकी कंपनी अल्कोहल और नॉन-अल्कोहल प्रोडक्ट तैयार करती है।
प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भी शराब बिजनेस में हैं। साल 2019 में उन्होंने जॉन वार्वाटोस नाम की कंपनी में हिस्सेदारी की थी। यह शराब भारत में आसानी से उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है।
बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड सितारे भी हाई क्वालिटी लिकर कंपनियों के मालिक हैं। काइली जैनर का नाम तो आपने जरूर सुना होगा। साल 2024 में उन्होंने एक इंटरनेशनल टकीला ब्रांड के साथ पार्टनरशिप की थी।
हॉलीवुड सुपरस्टार जॉर्ज क्लूनी ने साल 2013 में Casamigos Tequila नाम की टकीला कंपनी शुरू की थी। जिसकी एक बोतल की कीमत 8000 रुपये तक जाती है।
हॉलीवुड सुपरस्टार और एक वक्त पर WWE के स्टार रेसलर रहे ड्वायन जॉनसन उर्फ रॉक की भी अपनी खुद की शराब कंपनी है। जो खासतौर पर हाई क्वालिटी टकीला बेचने के लिए मशहूर है।
हॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में आपने रेनॉल्ड्स को देखा होगा। रायन ने साल 2018 में जिन कंपनी 'एविएशन' में हिस्सेदारी ली। यह कंपनी बहुत स्टैंडर्ड जिन तैयार करती है जिसे एक बार ट्राय करने वाला इसका दीवाना हो जाता है।