Orry Reveals How He Lose Weight in Pre Ozempic Days Slept on Toilet 'गर्दन में दर्द होता, टॉयलेट पर ही सो जाता', वजन घटाने के लिए ओरी ने क्या-क्या किया?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOrry Reveals How He Lose Weight in Pre Ozempic Days Slept on Toilet

'गर्दन में दर्द होता, टॉयलेट पर ही सो जाता', वजन घटाने के लिए ओरी ने क्या-क्या किया?

  • ओरी ने बताया कि कैसे उन्होंने बिना कोई दवाइयां लिए साल 2023 से पहले अपना वजन काफी तेजी से घटा लिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके मुताबिक कोई भी टीवी पर किसी मोटे इंसान को नहीं देखना चाहता।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
'गर्दन में दर्द होता, टॉयलेट पर ही सो जाता', वजन घटाने के लिए ओरी ने क्या-क्या किया?

सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी अपनी हाई प्रोफाइल फ्रेंड सर्किल के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके ओरी ने अब अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बताया है। साल 2023 में ओरी इंटरनेट पर अचानक काफी तेजी से पॉपुलर हुए, लेकिन उससे पहले उनकी फिजीक वैसी नहीं थी जैसी आज दिखाई पड़ती है। ओरी ने बताया कि तब उन्होंने अपनी फिजीक आज जैसी हो पाए उसके लिए काफी पापड़ बेले और बताया कि 2023 की शुरुआत में वह बहुत मोटे और फैले हुए थे।

वजन घटाने के लिए ओरी ने क्या-क्या किया?

सुवीर सरन के शो पर बातचीत के दौरान ओरी ने बताया कि फेमस होने से पहले उनका वजन करीब 70 किलो था। यह तब की बात है जब ओजेम्पिक ड्रग नहीं आया था। ओरी ने सरन के साथ बातचीत में बताया, "आप मोटे रहकर मशहूर नहीं हो सकते। चीजें इस तरह नहीं होती हैं। कोई भी 5 फीट के मोटे से लड़के को टीवी पर इधर-उधर वॉक करते नहीं देखना चाहता। तो मैंने बस खुद को भूखा मारना शुरू कर दिया। कुछ दिन तो जब मैं सुबह उठता तो मेरी गर्दन में दर्द होता था, क्योंकि मैं अपना डिनर फेंकने के बाद टॉयलेट पर ही सो जाता था।"

ओरी बोले- मैं तो बेईमानी को सही मानता हूं

ओरी ने कहा कि लेकिन ये सब चीजें काम कर गईं और मेरा वजन घट गया। सच कहूं तो यह सब बेईमानी है, लेकिन जो मुझे चाहिए था, जहां मुझे पहुंचना था, उसके लिए मैंने सब किया। ओरी ने बातों-बातों में कहा कि वह बेईमानी को सही मानते हैं, हालांकि खेलों में नहीं, क्योंकि उससे फिर आपको जीतने पर खुशी नहीं मिलती। लेकिन हां, आम जिंदगी में वह बेईमानी करने को सही मानते हैं। आज के वक्त में वजन घटाने के बारे में ओरी ने कहा, "अगर आप ओजेम्पिक इस्तेमाल करें तो वह चीटिंग है, लेकिन मैं तो उसका सपोर्ट करूंगा।"

"जो पाना है उसके लिए जो करना है कीजिए"

ओरी ने कहा कि अगर आप किसी एक आदमी या औरत के साथ प्यार में हैं, और उसी वक्त पर किसी दूसरे आदमी या औरत के साथ प्यार में हैं, तो मैं तो इसका सपोर्ट करूंगा। अगर आप एक बॉडीबिल्डर हैं और स्टेरॉयड लेते हैं, तो मैं आपका सपोर्ट करूंगा। ओरी ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि जहां पहुंचना है, जो पाना है, उसको पाने के लिए जो करना है कीजिए। वर्क फ्रंट की बात करें तो ओरी ने पिछले दिनों खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' में कैमियो किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।