अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट ने किया मिलन समारोह
भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट ने वसुंधरा सेक्टर 10 के एक निजी फार्म हाउस में सम्राट विक्रमादित्य जयंती और हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से...

ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर 10 स्थित एक निजी फार्म हाउस में रविवार को भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट ने मिलन समारोह का आयोजन किया। सम्राट विक्रमादित्य जयंती व हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में हुए आयोजन का शुभारंभ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह परमार, ठाकर रविंद्र चौहान, समरपाल सिंह, तेजपाल राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के संयोजक अजय सिंह चौहान रहे। भक्ति गीत, नृत्य प्रस्तुति देकर कलाकारों ने मन मोहा। इस दौरान समाज के लोगों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया। महंत नारायाण गिरी, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह, सतपाल सिंह, राजीव ठाकुर व केपी सिंह आदि पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।