चित्रकला प्रदर्शनी के समापन में बच्चों को मिला सम्मान
धनबाद में शिल्पराज अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स द्वारा आयोजित पहली एकल चित्रकला प्रदर्शनी 'कोयलांकन' का समापन हुआ। अंतिम दिन बच्चों को सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता में पुरस्कृत किया गया। विधायक राज सिन्हा और डॉ...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 14 April 2025 05:56 AM

धनबाद शिल्पराज अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स की ओर से आयोजित पहली एकल चित्रकला प्रदर्शनी कोयलांकन का समापन रविवार को कला भवन में हुआ। आखिरी दिन सीट एंड ड्रॉ के विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ जी चटर्जी थे। सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता में प्रणवी सिंह, आरव, आयांशा, अंशु कुमारी और अश्विनी कुमारी को पुरस्कृत किया गया। मूर्ति कला की वर्कशॉप के लिए रीता कुमारी एवं रवि पॉल को भी सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।