आंबेडकर जयंती पर कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम
धनबाद में जिला कांग्रेस द्वारा आंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि जिला कार्यालय में संगोष्ठी होगी, जिसमें...

धनबाद, विशेष संवाददाता जिला कांग्रेस की ओर से आंबेडकर जयंती पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर हाउसिंग कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ एआईसीसी तथा स्टेट डेलीगेट भी मौजूद रहेंगे। जिले में रहनेवाले सभी प्रदेश पदाधिकारी, मंडल व नगर अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई सहित कांग्रेस के अन्य सभी संगठनों के पदाधिकारी मौजदू रहेंगे। कार्यक्रम दिन के 11 बजे से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।