शहर की बिजली चरमराई, कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट
धनबाद में आंधी-बारिश ने बिजली व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया। कई जगह बिजली के पोल गिरे, जिससे लोग रातभर अंधेरे में रहे। डीजीएमएस और विशुनपुर इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। बिजली विभाग ने फॉल्ट...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता आंधी-बारिश ने शहर की बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। आंधी से कई जगह बिजली के पोल गिर गए। पेड़ की टहनियां गिरने के कारण कुछ इलाकों में तार टूट गए और तकनीकी खराबियों के कारण कई इलाकों में देर रात तक बिजली गुल रही।
डीजीएमएस और विशुनपुर इलाके में स्थिति सबसे ज्यादा खराब रही। यहां दो-दो बिजली के पोल गिर जाने से पूरी रात लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आंधी और बारिश के कारण कई क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ गया। कुछ जगहों पर जंपर टूट गया है और कई जगहों पर लोकल फॉल्ट हुआ है। भूली, सरायढेला गोल बिल्डिंग, बलियापुर रोड, वासेपुर और पुराना बाजार जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में भी बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित रही। बारिश थमने के बाद बिजली विभाग की टीम ने फॉल्ट सुधारने का काम शुरू किया। जैसे-जैसे तकनीकी खराबियां दुरुस्त होती गईं, वैसे-वैसे क्षेत्रों में बिजली बहाल की जाती रही। देर रात तक मरम्मत का काम जारी था।
आंधी-बारिश के साथ हुई बिजली कटौती से लोग आक्रोशित हैं। लोगों ने बिजली विभाग से जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आंधी के कारण व्यवस्था खराब हुई है। पूरी टीम तेजी से काम कर रही है। जल्द ही सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।