बिजली पोल गिरने से आज बंद रहेगा गोल्फ ग्राउंड
धनबाद में रविवार को आई आंधी-बारिश के कारण गोल्फ ग्राउंड में एक बिजली पोल टूटकर गिर गया। नगर आयुक्त ने पार्क को सुरक्षा कारणों से बंद करने का निर्देश दिया है। पार्क में मॉर्निंग वॉकर की अनुमति नहीं...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता रविवार को आई आंधी-बारिश से गोल्फ ग्राउंड के अंदर बिजली पोल टूट कर गिर गया। गोल्फ ग्राउंड पार्क के अंदर बिजली की तार लटक रहा है। सुरक्षा कारणों से नगर आयुक्त ने सोमवार को गोल्फ ग्राउंड पार्क को बंद करने का निर्देश दिया है। पार्क के अंदर मॉर्निंग वॉकर को भी आने की अनुमति नहीं रहेगी।
आंधी से गोल्फ ग्राउंड के पिछले हिस्से में बिजली का पोल टूटकर पार्क के अंदर गिर पड़ा। जिस समय पोल पार्क के अंदर गिरा, उस समय पार्क के उस हिस्से में कोई नहीं था। अंदर किसी के रहने पर बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है। गोल्फ ग्राउंड के पीछे हाउसिंग कॉलोनी में लगा बिजली का पोल आंधी-बारिश से टूटकर गोल्फ ग्राउंड के अंदर जाकर गिर गया। बिजली का तार अभी भी गोल्फ ग्राउंड में फैला हुआ है। नगर आयुक्त ने सोमवार को पार्क बंद करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।