श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन खेली गई फूलों की होली
धनबाद में बैंक मोड़ स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का अंतिम दिन भक्ति और उल्लास से भरपूर रहा। कथावाचक पंडित उदय तिवारी ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। कथा के...

धनबाद, वरीय संवाददाता बैंक मोड़ शांति भवन स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन भक्ति, प्रेम और उल्लास से परिपूर्ण रहा। मारवाड़ी महिला समिति की ओर से आयोजित इस दिव्य आयोजन के सातवें और अंतिम दिन भगवान श्रीकृष्ण की द्वारकाधीश लीला, जरासंध वध, राजसूय यज्ञ, सुदामा चरित्र, योगेश्वर श्रीकृष्ण के उपदेश तथा भगवान दत्तात्रेय के 24 गुरुओं के ज्ञान का मार्मिक और प्रेरणादायी वर्णन किया गया। कथावाचक पंडित उदय तिवारी ने भगवान के द्वारका गमन और द्वारकाधीश रूप का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म की स्थापना के लिए द्वारका की स्थापना की। उन्होंने जरासंध के अत्याचार का अंत कर पांडवों को सहयोग दिया, जिससे वे इंद्रप्रस्थ में राजसूय यज्ञ कर सके।
कथा के समापन पर फूलों की होली खेली गई और पूरा परिसर राधा-कृष्ण के संकीर्तन से झूम उठा। भक्तों ने भजन, नृत्य और पुष्पवर्षा के साथ भक्ति की पूर्णता का अनुभव किया। सात दिवसीय भागवत कथा को मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष शारदा बजाज, सुधा खेतान, अंजू गुप्ता, किरण अग्रवाल, अनीता मुकीम, शीतल गोयल, संजू डालमिया, रेनू जगनानी, निर्मला तुलस्यान, सीमा जालान, सुमन गोयल, बबीता चौधरी व अन्य ने सफल बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।