साइबर क्राइम की बारीकियों से रूबरू हुए पुलिस अफसर
धनबाद में रविवार को पुलिस अधिकारियों के लिए साइबर अपराध से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में साइबर विशेषज्ञों ने पुलिस को साइबर अपराधों की जांच, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और...

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद के पुलिस अफसरों को रविवार को साइबर अपराध से जुड़ी बारीकियां बताई गईं। पुलिस लाइन में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सभी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित साइबर थाना के सभी अफसरों को साइबर अपराध के अनुसंधान के संबंध में विस्तार से बताया गया।
साइबर विशेषज्ञ ने इंफार्मेशन टेक्नालॉजी एक्ट और इंटरनेट के जरिए हो रहे अपराधों के संबंध में विस्तार से बताया। साथ ही कंप्यूटर से सबूत को संरक्षित करने, कंप्यूटर हैकिंग से बचाव व डाटा संग्रह के बारे में जानकारी दी गई। विभिन्न माध्यमों से आपत्ति जनक मैसेज भेजने, निजी परिचय के नाम पर धोखाधड़ी करने, अश्लील वीडियो या मैसेज के जरिए ब्लैकमेल करने, डिप फेक के जरिए होने वाले अपराध की रोकथाम पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। फर्जी दस्तावेज तैयार करने के अलावा नौकरी और वित्तीय लाभ का प्रलोभन देकर होने वाले साइबर ठगी पर भी चर्चा हुई। हाल के दिनों साइबर अपराध से निपटने के लिए कई तरह के सॉफ्टवेयर को विकसित किया गया है। विशेषज्ञों ने सॉफ्टवेयर के संबंध में भी पुलिस अफसरों को बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।