साइबर ठगों के जाल में फंस 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी, देहरादून में दंपति को दिया था निवेश का झांसा
- साइबर थाने में दी तहरीर में उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्हें निवेश योजना नाम से बनाए दो व्हाट्सऐप ग्रुपों में जोड़ा गया। ग्रुप को संचालित करने वालों ने खुद को वित्तीय सलाहकार बताया।

शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने देहरादून के दंपति से 1.17 करोड़ रुपये ठग लिए। दंपति की शिकायत पर साइबर अपराध थाना देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया है।देहरादून में जाखन निवासी मनोज कुमार अग्रवाल और उनकी पत्नी सोनिका साइबर ठगों के जाल में फंस गए।
साइबर थाने में दी तहरीर में उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्हें निवेश योजना नाम से बनाए दो व्हाट्सऐप ग्रुपों में जोड़ा गया। ग्रुप को संचालित करने वालों ने खुद को वित्तीय सलाहकार बताया। ग्रुप में जुड़े लोग लगातार आकर्षक निवेश योजनाएं, बड़े मुनाफे के दावे, नकली लाभ के स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे।
इससे प्रभावित होकर दंपत्ति ने कई किस्तों में मोटी रकम निवेश कर दी। रकम आरोपियों ने अपनी बताई एक मोबाइल ऐप के जरिए अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराई। ऐप को शेयर ट्रेडिंग में निवेश का प्लेटफॉर्म बताकर प्रचारित किया गया।
इस ऐप में रियल-टाइम अपडेट, लॉगिन फीचर और फर्जी पोर्टफोलियो दिखाए गए। 1.17 करोड़ रुपये जमा करने के बाद जब दंपति ने रकम निकालनी चाही तो 72 लाख रुपये बतौर कमीशन मांगे गए। तब दंपति को ठगी का एहसास हुआ और पुलिस से शिकायत की।
साइबर थाने के डिप्टी एसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचारित होने वाली आकर्षक निवेश योजनाएं अक्सर ठगी का जरिया बनती हैं। अनजान ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करने से परहेज करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।