Bigg Boss 19 and KKK 15 If Not on Colors TV Where You Want to Watch the Show BB 19: कलर्स टीवी नहीं तो कहां आएगा 'बिग बॉस'? 'खतरों के खिलाड़ी' का भी बदल सकता है ठिकाना!, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 19 and KKK 15 If Not on Colors TV Where You Want to Watch the Show

BB 19: कलर्स टीवी नहीं तो कहां आएगा 'बिग बॉस'? 'खतरों के खिलाड़ी' का भी बदल सकता है ठिकाना!

  • Bigg Boss 19: कलर्स टीवी का सुपरहिट शो बिग बॉस अब संभव है कि इस चैनल पर आपको देखने ना मिले, लेकिन अगर कलर्स नहीं तो फिर फैंस यह शो कहां देखना चाहेंगे? सुनिए इस सवाल पर जनता का जवाब।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
BB 19: कलर्स टीवी नहीं तो कहां आएगा 'बिग बॉस'? 'खतरों के खिलाड़ी' का भी बदल सकता है ठिकाना!

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 18' के विजेता का खिताब एक्टर करणवीर मेहरा ने जीता था। अब फैंस को टीवी के इस सबसे बड़े रियलिटी शो के अगले सीजन का इंतजार है, लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट है। हो सकता है कि फैंस को 'बिग बॉस 19' कलर्स टीवी पर देखने को ना मिले। अगर कलर्स पर नहीं तो फिर कहां? गॉसिप गलियारों की मानें तो सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस का नया ठिकाना सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन हो सकता है। हालांकि अभी तक इस बात पर कोई पक्की मुहर नहीं है।

क्यों कलर्स टीवी से हट सकता है बिग बॉस?

दरअसल कई सालों से 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे बड़े रियलिटी शोज का प्रोडक्शन कर रहे बनिजय एशिया (Banijay Asia) ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। यानि बनिजय एशिया जिसे एन्डेमॉल इंडिया (Endemol India) के नाम से भी जाना जाता है, उसने BB 19 और KKK जैसे शोज पर पैसा लगाने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद एक तरफ जहां 'खतरों के खिलाड़ी' के नए सीजन पर सवालिया निशान लग गया है, वहीं दूसरी तरफ 'बिग बॉस 19' कहां प्रसारित होगा, इस बारे में भी गॉसिप्स चल रहे हैं।

सोनी टीवी पर देखने मिलेगा 'बिग बॉस 19'?

तमाम गॉसिप्स के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'बिग बॉस तक' ने एक पोल चलाकर लोगों से पूछा कि एन्डेमॉल के कदम पीछे खींचने के बाद आप किस चैनल पर यह शो देखना चाहेंगे? इस पोल में सबसे ज्यादा (45%) लोगों ने सोनी टीवी को वोट दिया है। इससे कम वोट स्टार प्लस को मिले और सबसे कम वोटिंग पर्सेंटेज जी-टीवी की रही है। कमेंट सेक्शन में ढेरों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं और बताया है कि उनके हिसाब से क्यों बिग बॉस का नया सीजन सोनी टीवी पर ही आना ठीक रहेगा।

क्यों सोनी टीवी पर आना चाहिए बिग बॉस 19?

बिग बॉस का नया सीजन क्यों सोनी टीवी पर ही आना चाहिए, इस सवाल का जवाब कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में दिया है। एक फॉलोअर ने लिखा, "बिग बॉस सोनी टीवी पर ही शुरू हुआ था, वक्त आ गया है जब चैनल अपने इस शो को वापस ले आए।" एक सोशल मीडिया यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "जी-टीवी पर ही डाल दो। कभी तो उस चैनल पर भी ढंग का देखने को मिले।" एक फॉलोअर ने स्टार प्लस का नाम दिया तो वहीं दूसरे ने लिखा- पिछले सीजन से निराश होने के बाद अब शो देखने का ही मन नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।