रेल पुलिस पर पथराव में नौ शराब तस्कर गिरफ्तार
रेल पुलिस ने चार दिन बाद नौ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। ये तस्कर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से शराब की खेप उतारने के दौरान पुलिस पर पथराव कर फरार हो गए थे। पुलिस ने तस्करों से 227 लीटर अंग्रेजी शराब...

रेल पुलिस ने रेल पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी कर फरार होने वाले नौ शराब तस्करों को चार दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। सिपारा रेलवे गुमटी के पास बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से शराब की खेप उतारने के दौरान आरोपितों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। तस्करों की पहचान अमित कुमार, अजय कुमार, संतोष यादव, संतोष कुमार, श्याम कुमार, आदित्य कुमार, दीपू पासवान, विक्की कुमार और रजनीकांत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब तस्करी के लिए लाई गई 227 लीटर अंग्रेजी शराब और नौ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फरार गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि आठ अगस्त को बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस सिपारा रेलवे गुमटी के पास से गुजर रही थी। तभी 20 की संख्या में शराब तस्कर चेन पुलिंग कर ट्रेन से शराब की खेप उतारने की कोशिश करने लगे थे। ट्रेन में तैनात रेल पुलिसकर्मी जब वहां पहुंचे तो तस्करों ने उनके साथ गाली-गलौज करने की थी। बाद में शराब ले जाने के लिए उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया था। पुलिस की सक्रियता से तस्कर शराब की खेप छोड़कर फरार होने में सफल हो गए। बाद में ट्रेन से 198 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए रेल पुलिस की टीम आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी। वहीं, पटना जंक्शन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान के दौरान 12 अप्रैल को रेल पुलिसकर्मियों ने पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-1 पर पिट्टू बैग लिए कुछ संदिग्ध लोगों को देखा। पुलिस को देखकर सभी भागने लगे। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने पीछा कर अमित कुमार, अजय कुमार, संतोष यादव, संतोष कुमार, श्याम कुमार और आदित्य कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके बैग से 29 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित संतोष कुमार ने बताया कि वे पुलिस पर पथराव की घटना में शामिल था। उसकी निशानदेही पर रेल पुलिस ने गिरोह के तीन और सदस्य दीपू पासवान, विक्की कुमार और रजनीकांत कुमार को भी दबोच लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।