हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा
Pratapgarh-kunda News - अंतू नगर पंचायत में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। शोभायात्रा बाबूगंज बाजार से दीपक दुबे के नेतृत्व में शुरू हुई। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने...

अंतूl विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की ओर से रविवार को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नगर पंचायत अंतू में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत बाबूगंज बाजार से बजरंग दल के जिला सहसंयोजक दीपक दुबे के नेतृत्व में निकली। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए डीजे की धुन पर नाचते गाते निकले। कार्यक्रम में विधायक सदर राजेंद्र मौर्य, पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ, नगर पंचायत अध्यक्ष संजय सोनी भी शामिल हुए। इस दौरान हीरेंद्र बहादुर सिंह, हरिबक्स सिंह, बिन्नू मिश्र, संगम मौर्य, सीनू मिश्र, महेश गुप्ता, रामआसरे सरोज, मुन्नू मिश्र, नरेंद्र मिश्र योगी, उदल मिश्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।