Train Delays and Cancellations Due to Kanpur and Gorakhpur Rail Block दो समर स्पेशल सहित आठ ट्रेनें विलंब से पहुंची, यात्री परेशान, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTrain Delays and Cancellations Due to Kanpur and Gorakhpur Rail Block

दो समर स्पेशल सहित आठ ट्रेनें विलंब से पहुंची, यात्री परेशान

Moradabad News - कानपुर और गोरखपुर रेल ब्लॉक के कारण दर्जनों प्रमुख ट्रेनें निरस्त हो गईं। यात्रियों को लंबी लेटलतीफी का सामना करना पड़ा, जिसमें शहीद एक्सप्रेस को तीन घंटे इंतजार करना पड़ा। अन्य ट्रेनें भी समय पर नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 13 April 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
दो समर स्पेशल सहित आठ ट्रेनें विलंब से पहुंची, यात्री परेशान

कानपुर और गोरखपुर रेल ब्लॉक की वजह से दर्जन भर से अधिक प्रमुख ट्रेनें निरस्त हैं। इस दौरान रविवार को ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों को खूब परेशान किया। लखनऊ की ओर से आने वाली कई ट्रेनें विलंब से पहुंचीं। शहीद एक्सप्रेस के यात्रियों को तीन घंटे इंतजार करना पड़ा। लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली समर स्पेशल को यहां सुबह 7:17 बजे आना था पर यह गाड़ी 9: 45 पर पहुंची। जनसाधारण एक्सप्रेस भी लगभग दो घंटे प्रभावित रही। चंडीगढ़ मेल 7: 35 बजे की जगह 10:00 बजे पहुंची। दुर्गियाना एक्सप्रेस दो घंटे लेट रही। न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 8: 28 की जगह 10: 09 बजे पहुंची। चंडीगढ़ समर स्पेशल 3: 30 घंटे की विलंबित रही। इस ट्रेन को यहां सुबह 8: 00 बजे आना था। किसान एक्सप्रेस के यात्रियों को 30 मिनट इंतजार करना पड़ा।

पंजाब मेल, साबरमती साप्ताहिक एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस भी आधे से एक घंटे देरी से पहुंची। स्टेशन अधीक्षक महेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे रीजन में कोई रेल ब्लॉक नहीं है। ट्रेनें बाहर से ही  देरी  से  आ रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।