Humorous Poetry Conference and Mushaira Celebrated Unity in Indian Culture हास्य एवं व्यंग की कविताओं पर लगे खुब ठाहके, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsHumorous Poetry Conference and Mushaira Celebrated Unity in Indian Culture

हास्य एवं व्यंग की कविताओं पर लगे खुब ठाहके

गोह में आयोजित हुआ हास्य कवि सम्मेलन एवं मुशायरा शायरा फोटो- 13 अप्रैल एयूआर 12 कैप्शन- गोह गांधी मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में कविता पाठ करते

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 13 April 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
हास्य एवं व्यंग की कविताओं पर लगे खुब ठाहके

गोह गांधी मैदान में हास्य कवि सम्मेलन सह मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन सोनू कुमार के नेतृत्व में किया गया। शनिवार की रात आयोजित इस कार्यक्रम में कई जाने-माने कवि, कवित्री एवं शायर शिरकत किये। हास्य एवं व्यंग कविता पर दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। फारुख सरावी की मुशायरा ने आन वाले हैं, शान वाले हैं। दुनियां जिसकी मिशाल देती है, हम तिरंगा निशान वाले है, ने दर्शकों को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। मांगता हूं दुआ नमाजो में, मेरा भारत महान हो जाए, ने खूब तालियां बटोरी। गंगा यमुना तहजीब वाले इस कार्यक्रम में कवयित्री पूनम श्रीवास्तव एवं अल्पना आनंद ने श्रृंगार रस पर आधारित कविता पाठ ने लोगो को आनंदित किया। रंजीत दुधु की हास्य व्यंग्य कविता ने लोगो को हंसने पर मजबूर कर दिया। मनोज कुमार, कृपानंद विशाल, नागेंद्र कुमार सहित अन्य कवियों ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम का उद्घटान गोह के पूर्व विधायक मनोज कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि कवि सह मुशायरा कार्यक्रम भारतीय संस्कृति का एकता का प्रतीक है। इसे जीवंत रखने की जरूरत है। उद्घटान सत्र का संचालन बिकु त्रिपाठी ने की। इस मौके पर जनसुराज के नेता डॉ.नआरयू कुमार, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, बृजमोहन राम, अरुण कुमार, अमरेंद्र कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।