बेहतर अंक लाने वाले किए गए सम्मानित
औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के ठेंगो विद्यालय में शनिवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें मैट्रिक परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाने वाली श्रुति चौधरी सहित 15 छात्रों को विधायक विजय कुमार सिंह...

औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, ठेंगो में शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित कर मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 15 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उद्घाटन राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामकुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद पांडेय उर्फ भरदुल, पूर्व मुखिया प्रिंस प्रताप सिंह ने दीप जला कर किया। मैट्रिक की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाने वाली श्रुति चौधरी समेत सभी बच्चों को विधायक ने सम्मानित किया। अभिभावकों से अपने बच्चों पर निगरानी रखने एवं उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करने तथा मोबाइल से दूर रखने की सलाह दी। इस अवसर पर कमलेश यादव, गुप्ता चंद्रवंशी, बालमुकुंद सिंह, अरूण मिश्रा, बृजबिहारी पाण्डेय, ललन पासवान, लाल सिंह, कमलेश यादव, समाजसेवी नरेंद्र सिंह, विजय चंद्रवंशी, पिंटू सिंह परमार, सुषमा भारती, मनोज कुमार, एकता वर्मा, जितेंद्र राम, पवन कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।