अपहृत नाबालिग को पुलिस ने बिकने से बचाया, चार धराये
नरकटियागंज के बलथर थाना क्षेत्र से अगवा एक नाबालिग को पुलिस ने बचा लिया। पूर्णिया में छापेमारी कर पुलिस ने नाबालिग को बरामद किया और गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। नाबालिग का अपहरण उसकी सहेली...

नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। बलथर थाना क्षेत्र से अगवा नाबालिग को पुलिस ने बिकने से बचा लिया। पूर्णिया जिले में छापेमारी कर पुलिस ने नाबालिग को बरामद किया है। मामले में नाबालिग समेत ह्यूमैन ट्रैफिकिंग गिरोह के मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाने के मुसहरी निवासी रंजू देवी, पूर्णिया जिले के मरंगा थाने के नेवालाल गांव के मोहन शर्मा, पश्चिम चंपारण जिले के बलथर थाने के लखौरा गांव मो. मुन्ना, जयनुब नेशा को गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि बीते नौ अप्रैल को नाबालिग का अपहरण हुआ था। पिता ने नाबालिग की सहेली व उसकी मां पर अगवा करने का आरोप लगा एफआईआर दर्ज कराई थी। एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया। टीम ने पूर्णिया जिले में छापेमारी कर नाबालिग को बरामद कर मोहन शर्मा व रंजू देवी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अपराधियों ने लड़की बेचने की बात स्वीकार की। साथ ही गिरोह में शामिल अन्य नामों का खुलासा किया। बाद में पुलिस ने अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की। एसडीपीओ ने बताया कि सहेली व उसकी मां ने बहला-फुसलाकर नाबालिग का अपहरण किया। इसके बाद उसे मुजफ्फरपुर पहुंचा दिया। वहां से रंजू देवी उसे लेकर पूर्णिया मोहन शर्मा के यहां ले गई। यहां नाबालिग को बेचने की तैयारी चल रही थी। हालांकि इसी बीच एसआईटी ने उसे दबोच लिया। नाबालिग को बाल सुधार गृह व अन्य को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।