Traffic Jam Strands Devotees at Pacharasi Temple Amidst Heat अलग-अलग सड़क मार्ग में घंटों जाम में फंसे रहे श्रद्धालु, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsTraffic Jam Strands Devotees at Pacharasi Temple Amidst Heat

अलग-अलग सड़क मार्ग में घंटों जाम में फंसे रहे श्रद्धालु

चौसा में पचरासी मंदिर जाने वाले रास्तों में जाम के कारण श्रद्धालु फंसे रहे। तेज धूप में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। लौआलगान से मुर्गिया टोला और कदवा से मंदिर पहुंचने वाले रास्तों पर वाहनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 15 April 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग सड़क मार्ग में घंटों जाम में फंसे रहे श्रद्धालु

चौसा। पचरासी मंदिर पहुंचने वाली अलग-अलग सड़क मार्ग में जाम रहने के कारण श्रद्धालु फंसे रहे। जाम में फंसे श्रद्धालुओं को तेज धूप के कारण काफी परेशानियों का सामना करनापड़ा। बताया गया कि लौआलगान से मुर्गिया टोला होते हुए पचरासी मंदिर को जाने वाली सड़क में भगवती स्थान से लेकर खोपड़िया मोड तक स्कॉर्पियो, बोलोरो, सवारी गाड़ी, टेंपो, ई-रिक्शा सहित छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार लगी रही। सड़क परिवहन की लंबी कथा रहने के कारण श्रद्धालुओं को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। वहीं खोपड़िया टोला से पचरासी मंदिर पहुंचने वाली सड़क में भी जगह-जगह भारी जाम की स्थिति बनी रही। कदवा के पकड़ा बासा से ईट भट्ट होते हुए मंदिर पहुंचने वाली रास्ते में श्रद्धालुओं को सड़क जाम की समस्या से जुझना पड़ा। जबकि चिरौरी की दिशा से मंदिर पहुंचने वाली सड़क में वाहनों की लंबी कतार रहने के कारण मेला का उद्घाटन करने आ रहे बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष व स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव को भी करीब ढाई घंटे तक सरगम की समस्या से जुझना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।