जेजे कॉलेज में बाबा साहेब की जयंती विषय पर परिचर्चा
जगजीवन कॉलेज में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र प्रजापति और अन्य विभागाध्यक्षों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य ने बाब साहब के...

जगजीवन कॉलेज परिसर स्थित फागुनी रामसागर में मंगलवार के शाम बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र प्रजापति, जंतु विभाग के अध्यक्ष डॉ. आचार्य शंकर, मनोविज्ञान के अध्यक्ष डॉ. अनु रानी रसायन विभाग के डॉ. सुनील कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर प्राचार्य ने कहा कि बाब साहब विचारों के स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के पक्षधर थे। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर देश वासियों को उनके किए गए न्याय की परिक्रमा साकार देखने को मिल रहा है। मनोविज्ञान की अनु रानी ने कहा कि बाबा साहेब के कठिन जीवन संघर्षों के याद करना चाहिए। मौके पर डॉ. रणधीर कुमार, सुमित कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, अविनाश पांडे, मैक्स कुमार, रितिक रोशन आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।