Cab driver dies in Ahmedabad after mob thrashes him over string of accidents अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके में कैब ड्राइवर की मॉब लिंचिंग, पुलिस ने बताया क्या था उसका कसूर, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़Cab driver dies in Ahmedabad after mob thrashes him over string of accidents

अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके में कैब ड्राइवर की मॉब लिंचिंग, पुलिस ने बताया क्या था उसका कसूर

  • अधिकारी के अनुसार, 'पुलिस को सूचना मिली थी कि टैक्सी चालक नशे की हालत में है और रास्ते में आने वाले कई वाहनों को ठोकर मार चुका है, जिसके बाद भीड़ ने उसका पीछा किया और उसे जुहापुरा में पकड़ लिया।

Sourabh Jain पीटीआई, अहमदाबाद, गुजरातWed, 16 April 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके में कैब ड्राइवर की मॉब लिंचिंग, पुलिस ने बताया क्या था उसका कसूर

गुजरात के अहमदाबाद शहर से मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है, जहां पर कई वाहनों को टक्कर मारकर भाग रहे एक कैब ड्राइवर की गुस्साई भीड़ ने पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह वारदात मंगलवार रात को जुहापुरा इलाके में उस वक्त हुई, जब एक टैक्सी चालक ने अपने वाहन से कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। पुलिस का कहना है कि चालक के नशे में होने का शक है। इस मामले में पुलिस ने 5 से 6 लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि मौत की असली वजह की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। क्योंकि पुलिस को इस बात पर शक है कि शख्स की मौत भीड़ की पिटाई से हुई है या नहीं।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (जोन 7) शिवम वर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान कौशिक चौहान (35) के रूप में हुई है। कौशिक लापरवाही से टैक्सी चला रहा था, जिसकी वजह से रास्ते में आए कई वाहन उसकी गाड़ी से टकरा गए। उन्होंने बताया कि जब उसके हाथों कई वाहनों को ठोकर लग गई, तो बहुत से लोगों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और जुहापुरा में उसे पकड़ लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जुहापुरा मुस्लिम समुदाय बहुल इलाका है।

अधिकारी के अनुसार, 'पुलिस को सूचना मिली थी कि टैक्सी चालक नशे की हालत में है और रास्ते में आने वाले कई वाहनों को ठोकर मार चुका है, जिसके बाद भीड़ ने उसका पीछा किया और उसे जुहापुरा में पकड़ लिया। इसके बाद उसके साथ जमकर हाथापाई की गई, बाद में पुलिस को वह मृत हालत में मिला।'

वेजलपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर रणजीत सिंह चौहान ने मामले को लेकर कहा कि कैब ड्राइवर कौशिक की लाश मंगलवार रात करीब 9 बजे उसकी कार के बोनट के पास मिली, जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में FIR दर्ज करते हुए 5-6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि शख्स की मौत के असली कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और घटना की जांच जारी है।

पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा, ‘फिलहाल हम निश्चित तौर पर नहीं कह सकते हैं कि उसे भीड़ ने मारा है। हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और फुटेज में दिख रहे कुछ लोगों को हमने पूछताछ के लिए बुलाया है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।