OIMT Rotaract Club Hosts Interactive Learning Program for School Children छात्रों को अच्छी आदतें, व्यवहार, शिक्षा की जानकारी दी, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsOIMT Rotaract Club Hosts Interactive Learning Program for School Children

छात्रों को अच्छी आदतें, व्यवहार, शिक्षा की जानकारी दी

ओआईएमटी रोटरैक्ट क्लब ने बुधवार को एक इंटरएक्टिव लर्निंग कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बच्चों को अच्छे व्यवहार, स्वस्थ आदतें और शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। यूथ फॉर चेंज फाउंडेशन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 16 April 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों को अच्छी आदतें, व्यवहार, शिक्षा की जानकारी दी

ओआईएमटी रोटरैक्ट क्लब ने बुधवार को इंटरएक्टिव लर्निंग कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें स्कूल के बच्चों को अच्छे व्यवहार, स्वस्थ आदतें और शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारियां दी गईं। ओआईएमटी रोटरैक्ट क्लब ने यूथ फॉर चेंज फाउंडेशन के सहयोग से काले की ढाल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किया। यूथ फॉर चेंज फाउंडेशन के संस्थापक संजय नौटियाल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा का महत्व और अच्छे संस्कारों को बढ़ावा देना है। रोटरैक्ट क्लब के छात्रों को अच्छे व्यवहार, स्वस्थ आदतें और शिक्षा के महत्व के बारे में सिखाया। इसके अलावा, एक रचनात्मक कागज मोड़ने की कला और कागज से कई प्रकार के डिजाइन बनाने का सत्र भी आयोजित किया गया, जिसने बच्चों में विशेष रुचि जगाई गई। इसके बाद टीम ने छात्रों को स्टेशनरी किट भी वितरित की। ओआईएमटी संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार राठी ने कहा कि शिक्षा ही आपका भविष्य उज्जवल कर सकती है, इसलिए सभी को शिक्षा के महत्व के बारे मे जानकारी होनी चाहिए। ओआईएमटी रोटरैक्ट क्लब के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर नवीन द्विवेदी ने छात्रों की भागीदारी और सीखने की उत्सुकता के लिए सराहना व्यक्त की। मौके पर रोटरैक्ट क्लब के सचिव प्रणव बद्री, कोषाध्यक्ष ध्रुव बंसल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।